Skip to main content

Apna Youtube Channel Kaise Banaye

Mobile Se Youtube Channel Banaye


हेलो दोस्तो, यूट्यूब आज बहुत ही बड़ा वीडियो शेयरिंग और स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है । और youtube के जितना बड़ा प्लेटफार्म कोई नही है । यूट्यूब publicaly फ्री प्लेटफार्म है ऑडियंस के लिए भी ओर creators के लिए भी , यह किसी से भी इसे use करने के लिए कोई टैक्स नही लेता ।youtube पर कोई भी अपना ऑनलाइन चैनल बना सकता है और घर बैठे पैसे कमा सकता है

आप भी आज ही अपना channel बना लीजिये और पैसे कमाना चालू कर सकते हो ।

आज में आपको इस पोस्ट के माद्यम से बताऊंगा की आप कैसे youtube channel बना सकते हो और उससे अच्छे पैसे भी काम सकते हो ।

सबसे पहले चलो जानते है की Youtube channel क्या है ?

 जैसे की आप जानते है की Youtube एक बहुत ही बड़ा Video स्ट्रीम प्लेटफार्म है । जहा पर हमारे जैसे ही लोग वीडियो upload करते हैं और देखते है । यह सभी के लिए ओपेनसोर्स प्लेटफार्म है ।

Youtube Channel हर creator की यूट्यूब पर पहचान या ID होती है । जो चैनल आपका है आप उसी चैनल पर वीडियो अपलोड कर सकते है । youtube channel के द्वारा आप यूट्यूब पर अपने लिए जगह बनाते है जहा आप आपके वीडियो अपलोड करते है और पब्लिक में शेयर करते है । यूट्यूब पर बिना चैनल बनाये एक भी वीडियो अपलोड नही किया जा सकता ।

चैनल बनाना काफी आसान और बिल्कुल फ्री है

सबसे पहले आपके पास एक gmail account होना जरूरी है , अगर है तो ठीक है वरना पहले Gmail पर account बना ले क्योंकि इसके द्वारा ही आप यूट्यूब में एकाउंट बना सकते हो।


  • Internet browser में खोले और उसमे Youtube.com open kare

  • Right side पर प्रोफाइल icon पर क्लिक करे

  • चैक करे की आप login है या नही , अगर नही है तो लॉगिन कर ले।

  • अब Your channel  पर जाए।

  • फिर आपसे आपके channel  का नाम पूछेगा ।

  • First Name और Last Name  भरने के बाद create channel पर क्लिक करे आपका चैनल तैयार हो जाएगा ।

  • अब Next page  पर आपको कुछ और Infomation भरनी होंगी जैसे bio, प्रोफाइल इमेज, cover image आदि।


Youtube channel banaye
Right side profile icon पर क्लिक करे।


Youtube channel banaye
Your Channel पर क्लिक करे।


Youtube channel
Channel नाम डाले
Create Channel पर क्लिक करे

channel तैयार हो जाने के बाद आपको चैनल पर वीडियो अपलोड करने होंगे ।

जब आपके पास अच्छे सब्सक्राइबर और view आने लगे तब आप Youtube guideline को follow करते हुए monetization के लिए अप्लाई कर सकते है ।

जब आपका एडसेंस approve हो जाएगा तब आप पैसे कमा सकते हो ।

Comments

Popular posts from this blog

instagram par followers kaise badhaye genuine तरीके

Instagram आज बहुत ही ज्यादा  popular site हैं। इसे काफी लोग उपयोग करते है। और हर कोई नए दोस्त बनाने या अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए या famous होने के लिये Instagram पर account बनाता है और नये account पर followers भी नही होते हैं। ऐसे में instagram par followers kaise badhaye जाते हैं यह सिखना काफी जरूरी हो जाता है। इस पोस्ट में  आपको सिखाऊंगा की आप कैसे अपने  इंस्टाग्राम के फ़ॉलोअर्स को बड़ा सकते हो । में जो तरीके आपको बताऊंगा उन तरीको से आप काफी अच्छि फॉलोइंग पा सकते हो । इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके 1.Genuine  2.Bogus Genuine way genuine में आपके सारे फॉलोवर्स असली होते है और वो अपनी मर्ज़ी से आपको फॉलो करते है । वह लोग आपके साथ जुड़ना पसंद करते है और आपके पोस्ट पर react करना भी पसंद करते है । bogus ये ज्यादातर फेक एकाउंट ही होते है जो सिर्फ फॉलो करने के लिए बनाये जाते है इनको आपसे कुछ भी लेना देना नही है ये सिर्फ आपके एकाउंट पर फॉलोवर्स नम्बर बढ़ाने के काम आते है ।ये ना तो रियेक्ट करते है और ना ही आपकी पोस्ट को देखते है । ये किसी भी काम के नही होते है । इनमे कुछ एक एकाउंट ज

Ghar Baithe Mobile Se Paise Kamaye

इस post में आप सीखेंगे की आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे ऑनलाइन काम करके कैसे पैसे काम सकते हैं। आज हर किसी को काम की जरूरत होती है जिससे वो पैसे काम सकते हैं , काफी लोगो को काम मिल जाता है और काफी लोग बस घर पर बैठे रह जाते है घर पर बैठे रहना समस्या का कोई हाल नही हैं ।  आप आपके घर से भी काम करना चालू कर सकते है आप भी work from Home कर सकते हैं। ओर क्या आपको पता है इन सभी धंधो से आप office में 9am से 8 pm तक काम करने वाले लोगो से भी ज्यादा काम सकते हो। ओर ना ही आपको कोई रोकेगा ना ही कोई टोकेगा । आप इन्हें part time या full time दोनों ही तरीको से कर सकते हो । आप इसे आपकी वर्तमान जॉब के साथ भी फ्री टाइम में करके extra income कर सकते हो। में आप सभी के लिए कुछ ऐसे online काम लाया हु जो कोई भी अपने घर से आसानी से और थोड़ी सी लागत के साथ शुरू कर सकता है साथ में काफी अच्छा पैसा भी earn कर सकता है। इन्हें करने के लिए आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होंना जरूरी है और साथ में काफी अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए जिसकी मदद से आप ये काम कर सके । Affiliate marketi